एनआईटी परिसर में स्थापित किया स्टेप डाउन कोविड स्वास्थ्य केंद्र
1 min readहमीरपुर 08 मई- जिला में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार आवश्यक प्रबंध कर रहा है तथा विभिन्न सुविधाओं का विस्तार कर रहा है। जिला आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में स्थापित कोविड स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का भार कम करने के लिए अब एनआईटी परिसर में स्टेप डाउन कोविड हैल्थ सेंटर एवं कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है। इसमें सामान्य संक्रमित एवं कम बीमार मरीजों का उपचार किया जाएगा।
जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जारी इस आदेश के अनुसार एनआईटी के हिमगिरि हाॅस्टल को स्टेप डाउन कोविड हैल्थ सेंटर एवं कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है। एनआईटी सुरक्षा स्टाफ को इस केंद्र की सुरक्षा की जिम्मेवारी दी गई है।