न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान गुड़िया रेप और हत्या मामले की सुनवाई से हुए अलग

शिमला, मई 7 – हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में गुड़िया दुष्कर्म मामले की जांच पुनः करवाए जाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई फिलहाल टल गई। न्यायधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश सीबी बारोवालिया की खंडपीठ के समक्ष मामले पर सुनवाई हुई जिसमे न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने सुनवाई वाले बैंच से खुद को अलग कर लिया है।
प्रार्थी द्वारा दायर याचिका में सीबीआई की जांच पर खामियों को उजागर करते हुए इस मामले की जांच पुनः करवाने की मांग की गई है।