7 मई से 17 मई तक जिला में कोरोना कफ्र्यू – रोहित जम्वाल
1 min readबिलासपुर 6 मई – उपायुक्त रोहित जम्वाल ने जानकारी देेते हुए बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जिला बिलासपुर में 7 मई प्रातः 6 बजे से 17 मई प्रातः 6 बजे तक कोरोना कफ्र्यू रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान 5 से अधिक व्यक्तियों एकत्रित नहीं होंगे।
उन्होंन बताया कि इस अवधि के दौरान जो व्यक्ति कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए जा रहे हो या कोरोना का टैस्ट करने के जा रहे हो उन्हें परीक्षण केन्द्रों में जाने की अनुमति दी जाएगी जिन्हें कोविड-19 के दिशा निर्देशों की अनुपालना करनी होगी।
उन्होंने बताया कि सरकारी और निजी कार्यालय/प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। सरकारी कर्मचारी घर से काम करेंगे और बिना अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोड़गे।
उन्होंने बताया कि सभी शैक्षणिक, कोचिंग संस्थान आदि अब 31 मई तक बंद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि सभी सिनेमा हाॅल, माॅल, मार्केट काॅम्प्लेक्स, बाजार, व्यायामशाला, स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर और आॅडिटोरियम इत्यादि बंद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि शराब की दुकानें, अहाता, बार आदि बंद रहेंगे।